देवघर एम्स में सुविधाओं को लेकर याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, एफिडेविट के…

Central Desk

Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में देवघर स्थित AIIMS अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान ऊर्जा विभाग के सचिव कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। इस मामले की सुनवाई Chief Justice Anand Sen की बेंच में हुई।

अदालत ने उन्हें एफिडेविट के माध्यम से यह बताने का निर्देश दिया कि AIIMS में बिजली, पानी और अग्निशामक वाहन की निर्बाध व्यवस्था के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है।

इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता Diwakar Upadhyay ने पक्ष रखा। एम्स की ओर से अधिवक्ता शिवानी जालुका ने बहस की।