Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में धनशोधन मामले के आरोपित जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में Chartered Accountant हृदयानंद तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई सोमवार को हुई।
मामले में कोर्ट ने ED को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी।
ED ने टेंडर कमीशन घोटाले में 22 फरवरी, 2023 को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। इनके तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता एवं राम प्रकाश भाटिया को भी ED ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।
हृदया नंद तिवारी ने ही Chartered Accountant मुकेश मित्तल से वीरेंद्र राम को मिलवाया था। मुकेश मित्तल के Office में हृदया नंद तिवारी काम करता था।
ED की टीम ने वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी। जब्त की गई संपत्ति वीरेंद्र द्वारा टेंडर में कमीशन से उगाही अर्जित की गई है।