Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू की चेशायर होम रोड जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की ओर से दायर जमानत याचिका की आंशिक सुनवाई शुक्रवार को हुई।
मामले में याचिकाकर्ता की ओर से बहस की गई। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल निर्धारित की है।
चेशायर होम रोड की 1 एकड़ जमीन गड़बड़ी मामले में ED ने ECIR 5/2023 दर्ज किया है। मामले में छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपितों के खिलाफ ED ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।
ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन और बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल, 2023 को छापेमारी की थी।
इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, मुहर एवं अन्य कागजात ED को मिले थे। इसके बाद 14 अप्रैल, 2023 को ED ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था।