CM Hemant’s criminal writ petition: सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर सुनवाई हुई।
तत्काल अदालत से हेमंत सोरेन को आज कोई राहत नहीं मिली।
इस मामले में हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने ED से जवाब मांगा।
कोर्ट ने ED को 9 फरवरी तक को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी को होगी।
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren enters State Assembly in Ranchi to participate in the floor test of CM Champai Soren-led government to prove their majority. pic.twitter.com/L0tAqri0LN
— ANI (@ANI) February 5, 2024