Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े Money Laundering मामले में आरोपित मनोज कुमार बाबूलाल पुनमिया की Discharge Petition की सुनवाई शनिवार को हुई।
मामले में कोर्ट ने निचली अदालत से इस मामले के ट्रायल की वर्तमान स्थिति मांगी है। अगली सुनवाई 21 जून को होगी।
मनोज पुनमिया की Discharge Petition को PMLA की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मधु कोड़ा के अलावा अरविंद व्यास, मनोज कुमार बाबूलाल पुनमिया, अनिल बस्तावडे़, विनोद सिन्हा, विकास सिन्हा आदि सात आरोपितों के खिलाफ ED ने ECIR 2/2009 दर्ज कराया था। मधु कोड़ा एवं अन्य पर करीब 3600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। फिलहाल इस मामले में PMLA Court में गवाही चल रही है।