झारखंड हाई कोर्ट से नक्सली भीखन गंझू को मिली बेल

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxalite) भीखन गंझू की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।

न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत में भीखन गंझू की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। यह मामला हत्या, आर्म्स एक्ट और 17 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट (CLA) से जुड़ा हुआ है।

रांची पुलिस ने वर्ष 2022 में पंडरा इलाके से 10 लाख के इनामी नक्सली भीखन गंझू को गिरफ्तार किया था।इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

भीखन उग्रवादी समूह TPC का कमांडर है। पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध-आम्रपाली परियोजना में Terror Funding के केस में भी भीखन गंझू आरोपित है, जिस मामले में अदालत ने भीखन को बेल दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article