टेरर फंडिंग मामले में TPC के इस उग्रवादी की बेल याचिका पर हुई सुनवाई, अब आगे…

Central Desk
1 Min Read

Terror Funding Case: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में टेरर फंडिंग केस के आरोपित प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC के कमांडर बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिनोद गंझू की जामनत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है।

मामले की जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की बेंच में सुनवाई हुई।

बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिनोद गंझू के ऊपर चतरा जिले के टंडवा थाना में वर्ष 2017 में कांड संख्या सात दर्ज की गई थी, जिसे टेकओवर कर NIA ने जांच की।

विनोद गंझू पर NIA ने IPC की धारा 147, 148, 149, 307, 427, 3, 4 आर्म्स एक्ट की धारा 27 और क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट की धारा 17(i),(ii) के तहत चार्जशीट दाखिल की है। अब अदालत 21 फरवरी को बिनोद गंझू की बेल पर सुनवाई करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article