Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने दुमका में स्पेनिश महिला (Spanish Woman) से गैंगरेप मामले को गंभीरता से लिया है।
दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बीते दिनों स्पेनिश बोलने वाली (Brazilian Resident) महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया गया था।
हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले को संज्ञान में लाया गया। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव, DGP एवं SP दुमका से रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।
इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। महिला अपने पति के साथ Dumka के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित कुरुमाहाट पहुंची थी।
दंपति पाकिस्तान से बांग्लादेश फिर बंगाल के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रुके थे। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।