झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस केपी देव के निधन पर अवकाश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) समेत राज्य के सभी निचली अदालतों में शुक्रवार को हाई कोर्ट के जस्टिस केपी देव के निधन (Justice KP Dev Death) पर अवकाश घोषित किया गया है।

ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) द्वारा ED के समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की जा सकेगी।

संभावना जताई जा रही थी कि ED के समन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर कर सकते थे।

हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को उपस्थित होने को कहा

ED ने चौथी बार समन जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची स्थित ED के जोनल कार्यालय में 23 सितंबर को उपस्थित होने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उन्होंने याचिका वापस ले ली थी। अब उम्मीद की जा रही थी कि हेमंत सोरेन ED के संबंध के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते है।

Share This Article