निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले को झारखंड हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले दो लोगों को नोटिस जारी किया है।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन फरवरी की तिथि निर्धारित की है।

इसके साथ ही अदालत ने इस केस से जुड़े जांच अधिकारी को कहा है कि इस मुकदमे के सूचक विष्णु कांत झा और किरण देवी तक नोटिस पहुंचा दिया जाए।

झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को बरकरार रखा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनामिका गौतम की क्वॉशिंग याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

राज्य सरकार की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने पक्ष रखा है।

वहीं अनामिका गौतम की तरफ से झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस मजूमदार ने पक्ष रखा।

Share This Article