Ranchi Saluja Steel Limited: झारखंड हाई कोर्ट ने मोंगिया स्टील लिमिटेड (Mongia Steel Limited) की दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सलूजा स्टील लिमिटेड (Saluja Steel Limited) को नोटिस जारी किया है।
अदालत ने सलूजा स्टील को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत अब इस मामले में सुनवाई जनवरी के तीसरे सप्ताह में करेगा।
ऐसे विज्ञापन पर रोक लगाई जाए
मोंगिया स्टील की याचिका में कहा गया है कि कंपनी के मालिक पगड़ी धारी सरदार हैं। अपने ब्रांड के प्रचार में वह खुद होते हैं, जिसके कारण उनका ब्रांड सरदार जी वाला सरिया के नाम से आम लोगों में प्रचलित है।
इसका फायदा उठाने के लिए उनके भाई ने वर्ष 2014-15 में सलूजा स्टील के नाम से एक अलग कंपनी बनाई, जिसमें वह सरिया का निर्माण कर रहे हैं।
वह भी पगड़ी धारी सरदार हैं और सलूजा के मालिक भी अपनी फोटो के साथ अपने ब्रांड का प्रचार करने लगे, जिससे लोगों में यह भ्रम हो रहा है कि सलूजा कंपनी का स्टील मोंगिया ग्रुप का ही है।
इसलिए ऐसे विज्ञापन पर रोक लगाई जाए। मोंगिया स्टील की ओर से अधिवक्ता के सुमित गड़ोदिया ने अदालत में बताया कि यह ट्रेड मार्क एक्ट और कॉपी राइट एक्ट (Trade Mark Act and Copy Right Act) का उल्लंघन है।