Ranchi MNREGA Scam Cases: झारखंड हाई कोर्ट में निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) से जुड़े मनरेगा घोटाला मामले में आरोपित खूंटी के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई।
न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट ने जय किशोर चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
मनरेगा घोटाला मामले (MNREGA Scam Cases) में पूजा सिंघल के साथ-साथ जय किशोर चौधरी भी आरोपित हैं। ED ने मामले में पूजा सिंघल, जय किशोर चौधरी समेत सात आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। मामले को लेकर ED ने ECIR 3/2018 दर्ज किया है।