झारखंड हाई कोर्ट ने गढ़वा के LRDC को किया शोकॉज

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने एक याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए गढ़वा के LRDC को शोकॉज (Show Cause) किया है।

इसके साथ ही HC ने गढ़वा के DC को कहा है कि म्युटेशन, रेंट रसीद और जमाबंदी के आवेदन 90 दिनों से अधिक लंबित हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें।

Court ने जिले के LRDC को शोकॉज भी किया है

इस मामले में बसारत अली ने याचिका दायर की थी। उनकी ओर से कहा गया था कि वह 70 साल से जमीन पर रह रहे हैं। यह जमीन उनके पूर्वजों को जमींदार से मिली थी। इसका वह लगान रसीद भी देते थे।

इस जमीन की जमाबंदी कायम करने के लिए उन्होंने 2015 में Application दिया था, लेकिन उनके आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।

याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने एक माह के अंदर आवेदन पर निर्णय लेने का निर्देश LRDC को दिया है। साथ ही Court ने जिले के LRDC को शोकॉज (Show Cause) भी किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article