रांची: Jharkhand High Court में शुक्रवार को 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) से जुड़े पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के सहयोगी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव की याचिका पर सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। दाहू यादव एवं अन्य के खिलाफ ED ने ECIR 4/2022 के तहत मामला दर्ज किया है।
दाहू यादव ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ
दाहू यादव ने ED कोर्ट के गिरफ्तारी और कुर्की वारंट को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। ED कोर्ट ने 30 अप्रैल को दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव (Sunil Yadav) की संपत्ति कुर्क करने के लिए वारंट जारी किया है।
दाहू यादव पहली बार 18 जुलाई 2022 को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था। बाद में ED पंकज मिश्रा और उसे आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी। इसके लिए उसे समन भेजा गया , लेकिन दाहू यादव ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ।