अब दूसरी बेंच में होगी JPSC परीक्षाओं से जुड़े मामले की सुनवाई, हाई कोर्ट ने…

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने प्रथम व द्वितीय JPSC संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता सहित 12 परीक्षाओं की CBI जांच से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की।

जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय (Justice Rangan Mukhopadhyay) व जस्टिस दीपक रोशन (Justice Deepak Roshan) की खंडपीठ ने प्रतिवादियों का पक्ष सुनने के बाद इस पूरे मामले को दूसरी सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया है।

इसके बाद सुनवाई स्थगित हो गई। इससे पहले CBI की ओर से Status Report प्रस्तुत की गई थी।

Share This Article