Pankaj Mishra Illegal Mining Case : झारखंड हाई कोर्ट (High Court) में टेंडर मैनेज करने और साहेबगंज जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) के ज़रिए अकूत संपति अर्जित करने के आरोपित मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra की जमानत याचिका पर शुक्रवार को आंशिक सुनवाई हुई।
न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी (Gautam Kumar Chaudhary) की कोर्ट ने पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए पांच जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की है। ED की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने पिछले वर्ष जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ED पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये भी जब्त कर चुकी है।