Jharkhand High Court Reject Hemant Soren Bail : शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) के पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) प्रोविजनल बेल (Provisional Bail) यानी औपबंधिक जमानत की याचिका ख़ारिज कर दी है।
इस तरह उन्हें जमानत (Bail) मिलने की संभावना खत्म हो गई।
बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए तीन दिनों की औपबंधिक जमानत मांगी थी।
कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। हालांकि राहत देने हुए उन्हें पुलिस हिरासत में कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी है। इस दौरान वे मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे।
गिरफ्तारी के खिलाफ भी दाखिल याचिका भी खारिज
दूसरी ओर गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सोरेन को झटका लगा है।
हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली आपराधिक रिट याचिका भी खारिज कर दी है।
कोर्ट ने 28 फरवरी को सभी दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया।