रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को हाई कोर्ट के पास वन वे होने के कारण जाम की समस्या होने पर कड़ी नाराजगी जताई।
हाई कोर्ट ने दोपहर करीब 12:00 बजे ट्रैफिक SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) को तलब किया।
कोर्ट ने मौखिक कहा कि हाईकोर्ट के पास जाम की समस्या हुई, जिससे जज, वकील सभी को Court पहुंचने में देरी हुई है। इस पर ट्रैफिक एसपी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राजेंद्र चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।
सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक लगा जाम
इसलिए ट्रैफिक की वन वे व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक SP ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि जब तक फ्लाईओवर (Flyover) का निर्माण कार्य चल रहा है तब तक हाई कोर्ट के करीब कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic management) को ठीक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक के बीच वन वे व्यवस्था के कारण हाईकोर्ट (High Court) के नजदीक वाली सड़क से लोगों का आवागमन हो रहा है, जिसे लेकर हाई कोर्ट के पास बुधवार को सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक जाम लगा था।