झारखंड हाई कोर्ट ने नक्सली भीखन गंझू की जमानत याचिका पर पुलिस से मांगी केस डायरी

राज्य सरकार (State Government) की ओर से अधिवक्ता विनीत कुमार वशिष्ठ ने पक्ष रखा।

News Update
1 Min Read

रांची: Jharkhand High Court में बुधवार को जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में हार्डकोर नक्सली भीखन गंझू की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने पुलिस से केस डायरी मांगी है।

यह मामला हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट (Arms Act) से जुड़ा हुआ है। चतरा जिले के पिपरवार थाने में भीखन गंझू के खिलाफ कांड संख्या 58/2018 दर्ज किया गया है।

राज्य सरकार (State Government) की ओर से अधिवक्ता विनीत कुमार वशिष्ठ ने पक्ष रखा।

10 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार

रांची पुलिस ने वर्ष 2022 में पंडरा इलाके से 10 लाख के इनामी नक्सली भीखन गंझू को गिरफ्तार (Arrest) किया था।

इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भीखन उग्रवादी समूह TPC का कमांडर है। पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध- आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग के केस में भी भीखन गंझू आरोपित है।

Share This Article