रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र (Sanjay Kumar Mishra) और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में मंगलवार को रांची (Ranchi) के विभिन्न जलशयों एवं तालाबों के अतिक्रमण (Encroachment of Ponds) से संबंधित मामले की सुनवाई हुई।
अदालत ने रांची DC से हिनू नदी के आसपास की भूमि का खतियान मांगा है। साथ ही अदालत ने रांची नगर निगम और सरकार से कांके डैम के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी मांगी है। अदालत अब तीन अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगी।
मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा
रांची (Ranchi) के बड़ा तालाब और जिला के आसपास के जलस्रोतों को संरक्षित करने, इसके अलावा इसके आसपास हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।
जनहित याचिका (Public Interest Litigation) में कहा गया है कि बड़ा तालाब, कांके डैम व धुर्वा डैम की सैकड़ों एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों ने हड़प ली है। वहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग (Multi Storage Building) का निर्माण किया जा रहा है, जिसका काफी बुरा असर जलाशयों पर पड़ रहा है।