झारखंड हाई कोर्ट ने कारोबारी अमित अग्रवाल के मामले में ED से मांगे जवाब

News Alert
1 Min Read

रांची: Jharkhand High Court (झारखंड हाई कोर्ट) के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में शुक्रवार को कैश कांड में फंसे कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal Case) की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब अमित अग्रवाल की याचिका पर अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अमित अग्रवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

कारोबारी अमित अग्रवाल ने अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका (Criminal Writ Petition) दाखिल की है। याचिका में उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए राहत देने की गुहार लगाई है।

अमित अग्रवाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी भी चल रही है

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ED ने PIL MANAGE करने के लिए लाखों रुपये नकदी के लेनदेन में आरोपित बनाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अमित अग्रवाल ने साजिश कर हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को फंसाया है। शुक्रवार सुबह से अमित अग्रवाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी भी चल रही है।

Share This Article