झारखंड हाई कोर्ट ने डायन बिसाही में हत्याओं पर सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा (Chief Justice Sanjay Kumar Mishra) और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने बुधवार को राज्य में डायन बिसाही के नाम पर हो रही हत्याओं पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

अदालत (Court) ने राज्य सरकार से पूछा है कि इस मामले में पूर्व में हाई कोर्ट (High Court) ने जितने निर्देश दिए हैं, उनका पालन किया गया है, या नहीं ? अदालत के किन-किन निर्देशों का पालन किया है इसकी विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित

साथ ही अदालत ने सरकार से यह भी बताने को कहा है कि इस तरह के मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

केस दर्ज होने के बाद समय पर चार्जशीट दाखिल की जाती है या नहीं? हाईकोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

TAGGED:
Share This Article