Jharkhand High Court shuts down: झारखंड हाईकोर्ट में आज गुरुवार को तकरीबन 1 घंटे के तक बिजली गुल रही। जिस कारण कोर्ट रूम सहित अन्य जगहों पर चारों ओर अंधेरा छा गया।
वहीं अंधेरा होने के कारण मुकदमों की सुनवाई भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुई। कई कोर्ट रूम में अधिवक्ता मोबाइल का फ्लैश जलाकर रौशनी करते दिखे। वहीं बिजली नहीं रहने के कारण एस्केलेटर भी निष्क्रिय हो गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
हालांकि 1 घंटे के बाद करीब 11 बजे हाईकोर्ट में बिजली की सप्लाई शुरू हुई जिसके बाद कोर्ट का कार्य शुरू हुआ। मिली जानकारी के अनुसार किसी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से बिजली गई थी। लेकिन अब वापस बिजली आने से सभी काम शुरू हो गए हैं।