ADG अनुराग गुप्ता के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी सीएफएसएल रिपोर्ट

Central Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपित एडीजी (ADG ) अनुराग गुप्ता के मामले की सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से सीएफएसएल रिपोर्ट की मांग की है। इस संबंध में सरकार की ओर से समय देने का आग्रह किया गया ।

ऐसे में अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए उनकी अंतरिम राहत की अवधि को बढ़ा दी और 17 जनवरी को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में हुई।

उल्लेखनीय है कि अनुराग गुप्ता की ओर से निचली अदालत में एक कार्यवाही को निरस्त करने और बाद में पीसी एक्ट जोड़े जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।

Share This Article