रांची: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने शुक्रवार को राजधानी रांची के अपर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को सुधारने के लिए किए गए कामों की जानकारी मांगी।
कोर्ट अपर बाजार में अतिक्रमण (Encroachment हटाने और जाम मुक्त करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
पूर्व के आदेशों के अनुसार, अब तक कितने भवनों में अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) लगाए गए हैं, इस विषय में अग्निशमन विभाग से जानना चाहा।
RTI एक्टिविस्ट पंकज यादव ने दाखिल की है जनहित याचिका
High Court के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activist) पंकज यादव ने जनहित याचिका दाखिल की है। अदालत अब इस याचिका पर 6 अप्रैल को सुनवाई करेगी।