झारखंड हाई कोर्ट ने तोपचांची थानेदार मौत मामले में सरकार से मांगा जवाब

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने बुधवार को धनबाद (Dhanbad) जिले के तोपचांची थाना प्रभारी की मौत मामले की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही

अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए चार सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। इस संबंध में तत्कालीन थानेदार की बेटी विजेता कच्छप ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

सुनवाई के दौरान उनकी ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि 19 जून 2016 को तोपचांची थाना में थानेदार उमेश कच्छप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला था। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article