झारखंड हाई कोर्ट ने सरायकेला के प्रिंसिपल जज विजय कुमार को कर दिया निलंबित

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने सरायकेला के Principal जज विजय कुमार को निलंबित कर दिया है। अनुशासनहीनता को लेकर कोर्ट ने यह कदम उठाया है।

इसकी पुष्टि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने की है। उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल जज विजय कुमार को निलंबित कर High Court Headquarters में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

विजय – कुमार ने सरायकेला के ADJ 1 कुमार क्रांति प्रशांत को चार्ज सौंप दिया है। पूछे जाने पर कि उन पर क्या आरोप है, तो Registrar General ने कहा कि अभी बताना उचित नहीं होगा। सस्पेंंशन पीरियड में उनका मुख्यालय High Court होगा।

Share This Article