झारखंड हाई कोर्ट ने दो जिला जज और एक मजिस्ट्रेट रैंक के पदाधिकारी का किया ट्रांसफर

इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इन न्यायिक पदाधिकारियों को अविलंब नये पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज रैंक के दो न्यायिक पदाधिकारियों और एक मजिस्ट्रेट रैंक के न्यायिक पदाधिकारी (Judicial Officer) की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) की है।

इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इन न्यायिक पदाधिकारियों को अविलंब नये पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

किनकी हुई पोस्टिंग

– जिला जज रैंक के न्यायिक पदाधिकारी संतोष कुमार (1) को प्रधान जिला जज बोकारो के पद पर नियुक्त किया गया है। वे झालसा में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के न्यायिक पदाधिकारी सचींद्र बिरुआ को रांची सिविल कोर्ट में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। वे लोकपाल के सचिव के पद पर कार्यरत थे।

-मजिस्ट्रेट रैंक की न्यायिक पदाधिकारी इला कंडपाल की प्रतिनियुक्ति आर्म फोर्स ट्रिब्यूनल (Deputation Armed Forces Tribunal) से वापस लेकर रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article