मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर को मिली राहत, हाई कोर्ट ने…

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने पैरवी की। मामले को लेकर ईसीआईआर 2/ 2021 दर्ज किया है

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Usha Martin MD Rajeev Jhanwar: झारखंड हाई कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर (MD Rajeev Jhanwar) को राहत मिली है।

न्यायाधीश राजेश कुमार की कोर्ट ने राजीव झांवर की अग्रिम जमानत याचिका (Rajiv Jhanwar Bail Petition) पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगाई है। मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी, 2024 को होगी।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने पैरवी की। मामले को लेकर ECIR 2/ 2021 दर्ज किया है। उषा मार्टिन को घाटकुड़ी, पश्चिम सिंहभूम स्थित विजय टू में आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था।

Share This Article