Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में NTPC द्वारा फर्जी ग्राम सभा कर फॉरेस्ट क्लीयरेंस का NOC लेने के मामले की जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने तीन सप्ताह में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और NTPC को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण राय की बेंच में हुई।
इस पूरे मामले को लेकर हजारीबाग के रहने वाले मंटू सोनी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये मामला पकरी Barwadih Coal Project के लिए जमीन हस्तांतरण से जुड़ा हुआ है। इस मामले में अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने बहस की।