झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का 24 मई को होगा उद्घाटन, CM हेमंत सोरेन…

इस बैठक में हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand High Court के नए भवन का उद्घाटन आगामी 24 मई को होगा। समारोह (Celebration) की तैयारियों को लेकर CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के साथ वर्चुअली बैठक की।

इस बैठक में हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

इस वर्चुअली बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, DGP अजय कुमार सिंह, CM के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, CM के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार एवं DIG रांची अनूप बिरथरे भी शामिल हुए।

Share This Article