रामगढ़: रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग अंतर्गत कोठार महतो पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की देर शाम हाईवा और कार में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ की ओर से जा रहे हाईवा संख्या जेएच 02 भी 9474 ने सामने से रही महिंद्रा एक्सयूवी कार जेएच 02 बीसी 9783 से सीधी टक्कर हो गई।
घटना में कार पर सवार एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया।
घायलों में हजारीबाग जिले के अंबा टांड़ निवासी अजय पाठक 56 वर्ष, बंटी पाठक 40 वर्ष व एक महिला शामिल है।
चिकित्सकों ने अजय पाठक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया, जबकि बंटी पाठक व एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
बताया गया कि कार पर सवार लोग छत्तरमांडू से शादी समारोह में भाग लेकर वापस हजारीबाग लौट रहे थे।
मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। इस हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी सुशील कुमार ने की है।