Ranchi Hindpiri Police station: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police station) के दो कनीय पुलिस पदाधिकारियों पर मदरसा के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा है। हिंदपीढ़ी थाना गली निवासी मो शमीम ने कोतवाली DSP को लिखित सूचना दी है। दोनों पर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली DSP प्रकाश कुमार सोय (Prakash Kumar Soy) ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत के बाद जांच की जा रही है। मदरसा के छात्रों से सोमवार को पूछताछ कर जानकारी ली गई है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मो शमीम ने बताया है कि उनके पिता अब्दुल समद के निधन के बाद आवास पर कुरानखानी का आयोजन हुआ था। इसमें हिंदपीढ़ी मदरसा दारूल के कई छात्र आवास पर आए थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी मदरसा लौट रहे थे।
इसी क्रम में हिंदपीढ़ी थाना में पदस्थापित दारोगा Ajay Kumar Singh और जमादार अनिल कुमार ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। जानकारी होने पर समाज के कुछ लोग थाना पहुंचे थे, तो दोनों पुलिसकर्मियों ने कारण पूछने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की की।