धनबाद: शनिवार को शहर के सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र स्थित असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) में नर्सिंग और पारा मेडिकल (Nursing and Para Medical) के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने हंगामा किया।
अस्पताल परिसर में घुसकर पुलिस द्वारा प्रबंधन के इशारे पर उनके सीनियर प्रणव कुमार को गिरफ्तार करने का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को उचित मान्यता नहीं मिली है। छात्रों को बरगलाया जा रहा था।
पुलिस उनके सीनियर को पकड़ कर ले गई
हकीकत जानने के बाद इसके पहले भी 500 Students ने हंगामा किया था। तब से छात्र अस्पताल प्रबंधन से कागजात और पैसे लौटाने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद पुलिस उनके सीनियर (Senior) को पकड़ कर ले गई।
इस पर विद्यार्थी उग्र हो गए। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द प्रणव कुमार को हॉस्टल (Hostel) वापस पहुंचाया जाए। अगर उनकी मांगें नहीं सुनी जाएंगी तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी।
धनबाद थाना पहुंच गए विद्यार्थी
हंगामे के बाद तमाम विद्यार्थी धनबाद थाना (Dhanbad Police Station) पहुंच गए। थाना अध्यक्ष संतोष गुप्ता (Santosh Gupta) ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोनों पक्षों के बीच अगले सप्ताह तक वार्ता कराने का भरोसा दिलाया।
गुप्ता ने कहा कि दोनों पक्षो के बीच वार्ता के बाद समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।