पलामू: पति की दूसरी शादी (Second Marriage) से आहत महिला ने दो बच्चों के साथ फांसी (Execute) पर झूल गया। इस घटना में महिला और उसके 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
महिला का नाम विकास दास की पत्नी शांति देवी (28 वर्ष) और मृत बच्चे का नाम कुणाल कुमार (8 वर्ष) है।
जिस बच्चे की जान बची उसकी पहचान छोटू कुमार (12 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना पलामू जिले (Palamu District) के मनातू थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती रंगेया गांव की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि घटना के समय महिला और उसके दो बच्चे ही थे। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची मनातू थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए MRMCH में भेज दिया है। वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले पर मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) ने बताया कि झूला झूलने के बहाने घर के मचान के पास ले गई। दोनों के गर्दन में कपड़े का फंदा डाला।
इस पर बड़े बेटे ने कहा कि ऐसे कोई झूला थोड़े झूलता है। महिला ने कहा कि आज ऐसे ही झूला झूलना है। इसके बाद दोनों बेटे के गर्दन में फंदा डाल दिया और खुद फंदा लगाकर लटक गई।
जिसमें महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा की जान बच गई। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना शुक्रवार रात की है।
बड़े बेटे ने हसुआ से लगे फंदे को काटा
घटना के बारे में बताया जाता है कि मचान छोटा था, जिसके कारण बड़े बेटे छोटू ने हसुआ से अपने गर्दन में लगे फंदे को काटा।
फिर भाई और माँ के फंदे को भी काट कर नीचे उतारा। लेकिन दोनों की पहले ही मौत हो चुकी थी। बावजूद दोनों को उठाने की कोशिश की।
उसके बड़े बेटे रात भर अपने भाई के शव के साथ सोए रहा। सुबह होने के बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों (Villagers) को हुई।