गढ़वा: बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगांवा गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति लालमोहन रजवार ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय गौरी देवी को रामी (साबल) से मार कर हत्या कर दिया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसको मौत हो गई। देखने के लिए सैकड़ों से अधिक ग्रामीणों के भीड़ उमड़ गई।
परिजनों के द्वारा बताया कि घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे कि है।
बताया जाता है कि लालमोहन रजवार के तीन पुत्र हैं जो प्रदीप कुमार 16 वर्ष उमा कुमार 12 वर्ष दिनेश कुमार 10 वर्ष है।
तीनों लड़कों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
परिजनों ने बताया कि इस घर में अब कोई नहीं रहा पूरा सुनसान दिखने लगा है।
परिजनों की मदद से मुखिया और बरडीहा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
बरडीहा थाना प्रभारी सुमंत राय ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है।
थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।