चाईबासा: अवैध संबंध (Illicit Relation) को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला। मामला सोनुवा थाना (Sonuva Police Station) क्षेत्र लोंजो गांव (Lonzo Village) के सुंडी टोला की है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर (Sub-Divisional Hospital Chakradharpur) भेज दिया है।
वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया।
मृतक युवक की पहचान सोनुवा थाना सोनुवा थाना के सेगईसाई गांव (Segaisai Village) के श्यामलाल हेम्ब्रम के रूप में हुई है।
आपत्तिजनक स्थिति में पति ने पकड़ा
बताया जाता है कि श्यामलाल हेम्ब्रम (Shyamlal Hembram) का लोंजो गांव के विश्वनाथ सुंडी की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध था। इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था।
उस दिन भी मृतक श्यामलाल (Shyam Lal) रात में उसके पत्नी से मिलने घर पहुंचा था। इसी दौरान विश्वनाथ (Vishwanath) ने पत्नी के साथ श्यामलाल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
विश्वनाथ ने श्यामलाल के साथ मारपीट करते हुए घर के पास पेड़ में बांध दिया और कुल्हाड़ी से गले पर वार कर हत्या कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस (Police) ने बताया कि हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी (Accused) की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस टीम छानबीन कर रही है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।