झारखंड : पति नही था पसंद, तो भांजे के साथ भाग गई मामी

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जिले लोयाबाद (Loyabad) इलाके में एक मामी अपने सगे भांजा (Nephew) के साथ फरार हो गई। मामी अपने सगे भांजे से प्यार (Love) करती थी और शादीशुदा भीत थी।

शादीशुदा (Married) होने के बाद भी मामी को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा की अपने ही सगे भांजे को दिल दे बैठी।

Love

मामी के 2 बच्चे भी हैं

बता दें कि मामी और भांजा पिछले 23 दिनों से घर से फरार है, परिवार वालो और रिश्तेदारों ने इन दोनों को संभावित सभी जगहों पर तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें : अच्छी SEX Life के लिए आपको इस तरह करना चाहिए सेक्स!

- Advertisement -
sikkim-ad

हालात से हराकर परेशान पति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है, जिस पर कार्यवाई करते हुए लोयाबाद पुलिस (Loyabad Police) ने मामले में केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी युवक को तलाशने के लिए बंगाल गई है।

मामी के 2 बच्चे भी हैं। महिला का कहना है कि उसे शुरू से ही उसका पति पसंद नहीं था। बता दें कि मामी की दो छोटी बेटियां है। एक बेटी उम्र दो साल और दूसरी बेटी तीन साल की है।

Love

लोयाबाद में मामी का है मायके

लोयाबाद में मामी का मायके है। उसकी शादी निचितपुर टाउनशिप में हुई थी,वैवाहिक जीवन में उसे दो बेटियां हैं, लेकिन पति के साथ बेटियो को छोड़कर मामी अपने सगे भांजे के साथ भाग गई है।

सूत्रों के अनुसार भगना वेस्ट बंगाल (West Bengal) के अंडाल का रहने वाला है। अक्सर नाना और मामा से मिलने आया करता था।

और इस दौरान मामी और भगना का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि सारे दायरा लांघते हुए सभी रिश्तों को पीछे छोड़कर दोनों 23 नवम्बर को घर से भाग निकले।

Love

शुरुआती जांच पड़ताल (Investigation) के दौरान पता चला है कि आरोपी मामी अपनी शादी से खुश नहीं थी, उसे उसका पति कभी पसन्द नहीं था, और इसका ज़िक्र हमेशा मायके में किया करती थी।

Share This Article