गिरिडीह: जमुआ थाना के कंदाजोर गांव की शादिया शदफ ने जमुआ थाने में आवेदन देकर अपने पति रुस्तम अंसारी और उसके परिजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मोबाइल पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है।
बताया कि 22 जून 2019 को उसकी शादी रुस्तम अंसारी के साथ हुई थी। कुछ ही दिनों के बाद रुस्तम और उसके परिवाले उससे एक लाख रुपए और बुलेट की मांग करते हुए इसके लिए प्रताड़ित करने लगे।
तंग आकर वह मायके में आकर रहने लगी, तो पति ने फोन कर तलाक दे दिया और धमकी भी दी।