हजारीबाग: चुरचू थाना क्षेत्र के खुरंडीह गांव में भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर शव कुंए में फेंके जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस संबंध में हजारीबाग सरोनी कला मुफ्फसिल थाना निवासी मृतका अनिता देवी (30) के पिता अमृत यादव ने अपने दामाद संतोष पर हत्या का केस दर्ज कराया है।
घर से फरार मृतका के पति की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला
आवेदन में मृतका के पिता ने आवेदन में लिखा है कि उसके दामाद का अपनी भाभी से ही अवैध संबंध है।
बेटी हमेशा इसका विरोध करती थी। बीते बुधवार को बेटी मायके से शाम चार बजे खुरंडीह लौटी।
रात को किसी बात पर दामाद से झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।
गांव के कुएं से महिला का शव बरामद
इधर, गांव के कुएं में गुरुवार को चुरचू पुलिस ने महिला का शव बरामद किया, जिसकी पहचान अनिता देवी (30) के रूप में की गई है।
मृतका के पिता अमृत यादव का आरोप है कि दामाद अक्सर बेटी को पीटता था।
चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार के अनुसार खुरंडीह के लोगों ने कुएं में शव पड़े होने की सूचना दी।