लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र के हेसालोंग गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर की। बता दें कि महिला का नाम कलावती देवी (Kalavati Devi) है जो की हेसालोंग गांव की ही निवासी है।
मृतका का पति जेल में
बीती रात महिला का शव फंदे से लटका मिला। मृतका का पति धीरज मुंडा पिछले दिनों लाधुप पंचायत के हेसला गांव में डायन बिसाही, ओझा गुणी के नाम पर हुई हत्या मामले (Murder Cases) में जेल में बंद है।
मामले की तफतिज़ जारी
फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया है। और मामले की तहकीकात में जुटी है।