झारखंड : पति ने पत्नी की मार-मारकर ले ली जान, घर से भागकर किया था प्रेम विवाह

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

चाईबासा: सेल की किरीबुरु प्रबंधन के मुर्गापाड़ा स्थित आवास संख्या NT-11/6  में रह रही 32 वर्षीय महिला चामी नाग (Chami Nag) को आज बुधवार को उसके पति ने इतना मारा कि उसकी मौत (Death) हो गई।

आरोपी पति का नाम पिंटू (35 वर्ष), है। उसके पिता का नाम अंजार अहमद है। घटना के बाद से हत्यारा पति (Killer Husband) अपने 4 बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गया। मृतका की बहन चांदू नाग किरीबुरु पंचायत की पूर्व उप मुखिया थी।

दोनों ने भागकर किया था प्रेम विवाह

मृतका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें मो0 मजीद अहमद उर्फ अरशद, अलीजा उर्फ छोटी, लीजा उर्फ मोटी एंव आयुष हैं।

मृतका खुंटी जिला अन्तर्गत गांव मारंगहदा कुरकुट्टा गांव की थी लेकिन पिता की मृत्यु के बाद मृतका अपने परिवार के साथ किरीबुरु थाना अन्तर्गत सारंडा के कलैता गांव में रह रही थी।

उसके बाद दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था, और सेल आवास में ही वर्षों से रह रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article