झारखंड: पति की हैवानियत, पत्नी को नग्न कर बेल्ट से पीटा फिर तीसरी मंजिल से धकेला

Central Desk
3 Min Read

धनबाद: जिले में एक पति द्वारा हैवानियत का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।

छोटू शुक्ला नामक आरोपी पति ने पत्नी पर इस कदर कहर बरपाया है कि महिला आज हॉस्पीटल (hospital) में बुरी हालत में पड़ी है।

महिला का इलाज SNMMCH के फीमेल सर्जरी वार्ड में चल रहा है। उसे वार्ड के बेड नंबर 8 पर भर्ती कार्मिक नगर की 20 साल की बबीता की पीठ पर जख्म के कई निशान हैं।

इनमें कुछ ताजे तो कुछ सूख चुके हैं। ये जख्म किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति छोटू शुक्ला ने दिए हैं।

कहा जा रहा था कि उसने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन बबीता (Babita) ने खुद दिल दहलाने वाली आपबीती सुनाई। उसने बताया-मंगलवार से पति उसके साथ मारपीट कर रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीसरी मंजिल से धकेला

पीड़िता ने बताया कि बुधवार की रात भी पति ने मारपीट की थी। गुरुवार को खाना नहीं दिया। शुक्रवार को भी पति ने उसे नग्न करके बेल्ट (Belt)  से पीटा और इसके बाद बल्डिंग की तीसरी मंजिल से धकेल दिया।

बबीता ने कहा-पति ने जितने दिन खाना नहीं दिया, उससे ज्यादा उसे मारा है। नशे के आदी पति के लिए वह कर्ज लेकर नशे (drunk) का सामान खरीदती थी। भले घर में राशन-पानी न हो, पर नशे का सामान नहीं मिलने वह हंगामा कर देता था।

जान लेने पर उतारू है पति

पति कहता है कि तुझे न तो रख सकता हूं और न छोड़ सकता हूं। मार देने में ही भलाई है लेकिन अब तय किया है कि अकेली रहूंगी, मेहनत मजदूरी करूंगी लेकिन पति के साथ अब नहीं रहना।

बता दें कि गुरुवार को सरायढेला पुलिस ने बबीता को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड (Emergency ward) में भर्ती कराया था। बबीता के बयान पर पति छोटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। पति गिरफ्तार है।

टुंडी पर्वतपुर (Tundi Parvatpur) की रहने वाली बबीता ने कहा कि वह लोगों से झूठ कहती रही कि उसके माता-पिता नहीं हैं। सच है कि माता-पिता और भाई-बहन भी है लेकिन आदिवासी समाज से अलग हटकर परिजनों के मर्जी के बगैर शादी करने से वे नाराज हो गए। माता-पिता ने उसका श्राद्ध कर दिया। अब ऐसी स्थिति में वह घर लौट कर कैसे जाएं?

Share This Article