झारखंड : IAS डॉ मनीष रंजन को मिला डायरेक्टर गोल्ड मेडल

Central Desk
1 Min Read

रांची: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में आयोजित 16th मिड करियर ट्रेनिंग (Training) के Phase Four में पूरे प्रशिक्षणार्थियों के बीच पहला स्थान Jharkhand Cadre के IAS अधिकारी Dr. मनीष रंजन को डायरेक्टर Gold Medal प्राप्त हुआ।

LBSNAA  मसूरी के निदेशक श्रीनिवास ने सम्मानित किया

Dr. मनीष रंजन को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के CM पेमा खांडू एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी के निदेशक श्रीनिवास ने सम्मानित किया।

Dr. मनीष रंजन वर्तमान में Jharkhand में ग्रामीण विकास सचिव एवं ग्रामीण कार्य सचिव के पद पर पदस्थापित हैं।

उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच संपन्न हुआ, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 2000 से 2007 बैच के 25 कैडर के 94 IAS अधिकारियों ने भाग लिया।

Share This Article