चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर से IED Blast हुआ है।
इसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल ग्रामीण युवक का नाम माटा अंगरिया बताया जा रहा है।
घटना के बाद गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया है।
पुलिस जवान कटम्बा और आराहसा में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस जवान कटम्बा और आराहसा में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रहे थे।
इसी दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए IED विस्फोट हो गया।
जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया मंगलवार को अपने चाचा चोकरो अंगरिया के साथ गोइलकेरा बाजार पगडंडी के रास्ते जा रहा था, तभी वो इसके चपेट में आ गया, जिससे कई जगहों पर चोट लगी है। हालांकि वो अभी खतरे से बाहर है।