झारखंड

झारखंड में IED ब्लास्ट, SI शहीद, एक जवान घायल

इनमें 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि जवान पार्थ प्रतिम डे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है

IED Blast in Jharkhand: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में शनिवार दोपहर बड़ा नक्सली हमला (Naxalite Attack) हुआ। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए IED Blast में CRPF  के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल (Sub-Inspector Sunil Kumar Mandal) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि जवान पार्थ प्रतिम डे की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की टीम पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। दोपहर करीब 2:30 बजे जैसे ही जवान घने जंगलों में आगे बढ़े, IED धमाका हो गया।

विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल जवानों को जंगल से निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची के अस्पताल ले जाया गया, जहां एसआई मंडल ने दम तोड़ दिया।

नक्सली साजिश का संकेत, इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता

पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में पहले से ही IED Bomb बिछा रखे थे। माना जा रहा है कि यह हमला सुरक्षा बलों की बढ़ती दबिश से परेशान नक्सलियों की साजिश का हिस्सा था।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर (SP Ashutosh Shekhar) ने कहा कि पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

यह पहला मौका नहीं है जब सारंडा जंगल में नक्सली हमला हुआ हो। इस क्षेत्र में पहले भी कई बार IED विस्फोट किए जा चुके हैं।

हाल ही में सुरक्षा बलों ने इसी इलाके से 20 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया था। नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा बलों और आम लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker