झारखंड : रामनवमी पर उपद्रव मचाया, तो पुलिस इस तरह करेगी ‘धुनाई’!

उपद्रवियों की भूमिका निभा रहे सिपाहियों और अधिकारियों ने नारेबाजी के साथ पथराव किया।

News Update
2 Min Read

रामगढ़: Ram Navami का त्यौहार रामगढ़ में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।

सड़कों पर उतरने वाली हजारों की भीड़ में कोई उपद्रवी शांति व्यवस्था भंग ना कर दे, इसको लेकर रामगढ़ पुलिस भी काफी सतर्क है।

झारखंड : रामनवमी पर उपद्रव मचाया, तो पुलिस इस तरह करेगी 'धुनाई'!

मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने उपद्रवियों (Troublemakers) पर काबू पाने को लेकर की गई तैयारी के आधार पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस मॉक ड्रिल (Mock Drill) का नेतृत्व रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जुलूस के दौरान उपद्रवी किस तरह हंगामा करते हैं, इसकी रूपरेखा तैयार की गई थी।

झारखंड : रामनवमी पर उपद्रव मचाया, तो पुलिस इस तरह करेगी 'धुनाई'!

रामगढ़ की जनता झांकी

उपद्रवियों की भूमिका निभा रहे सिपाहियों और अधिकारियों ने नारेबाजी के साथ पथराव किया।

इस दौरान पुलिस ने भी राहत बचाव कार्य के साथ-साथ उपद्रवियों को पकड़ने के लिए की गई तैयारी की भूमिका भी निभाई।

पुलिस ने उपद्रवियों को न सिर्फ पकड़ा बल्कि उन्हें थाने ले जाने की पूरी तैयारी इस Mock Drill के तहत दिखाई।

झारखंड : रामनवमी पर उपद्रव मचाया, तो पुलिस इस तरह करेगी 'धुनाई'!

Mock Drill के बाद मीडिया से बात करते हुए SDPO किशोर कुमार रजक ने बताया कि रामगढ़ में रामनवमी के त्यौहार को लेकर तैयारी पुख्ता की गई है।

2 दिनों तक रामगढ़ की जनता झांकी और जुलूस में सड़क पर रहेगी।

शांतिपूर्ण माहौल में यह त्योहार संपन्न हो और उपद्रवियों की कोई मंशा सफल ना हो इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह Mock Drill उसी तैयारी का एक नमूना है।

झारखंड : रामनवमी पर उपद्रव मचाया, तो पुलिस इस तरह करेगी 'धुनाई'!

TAGGED:
Share This Article