झारखंड : ऑटो पर तीन और कार में चार लोग से अधिक बैठे तो होगी कार्रवाई, बेबजह घर से बाहर निकलने वालों से कारण पूछा जाए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची में कोरोना संक्रमन और मौत का आंकड़ा भयावह हो गया है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया है।

उसे सख्त बनाने के लिए प्रशासन ने ऑटो में तीन सवारी व कार में चार से अधिक लोगों के नहीं बैठने का निर्देश जारी किया है।

साथ ही कहा कि इस आदेश को नहीं मामने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

सभी यातायात पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन कराएं, जो लोग बेबजह घर से बाहर निकल रहें है उनसे कारण पूछा जाए।

Driving in the time of COVID-19 - Feature - Autocar India

- Advertisement -
sikkim-ad

संतोषजनक कारण नहीं मिलने पर फाइन वसूलने का निर्देश दिया गया है।

शहर के सभी चौक चौराहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अलग से मास्क चेकिंग और वाहन जांच अभियान भी चला रही है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची के कई जगह पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन हो।

दोपहर तीन बजे के बाद सड़क पर निकलने वालों से कारण पूछें।

Share This Article