चंदवा : रविवार को करीब 6 दर्जन से अधिक मरीज चंदवा (Chadwa) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचे, जहां उनका प्लास्टर कटना था।
एक साथ मरीजो के पंहुचने के बाद से ही हॉस्पिटल (Hospital) में आपाधापी हो गई।
अब इसे कुव्यवस्था ही कहेंगे कि एक साथ इतने मरीजों को बुला लिया गया। बेबस और लाचार परिजन खुद से ही प्लास्टर काटने बैठ गए।
सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि और पत्रकरों ने इसकी जानकारी लातेहार सीएस को दी गयी।
सीएस का जवाब था कि मैन पावर कम है। एक साथ मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कैसे संभव है कि सभी का इलाज हो।
इसके बाद लोग भड़क गए। बाद में लातेहार (Latehar) सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि जैसे ही जानकारी मिली की चंदवा में डॉक्टरों की कमी है, तुरंत एक मेडिकल टीम गठित कर 4 डॉक्टरों को चंदवा भेजा गया।
सभी मरीजों का उपचार हुआ है। व्यवस्था में कमी हुई तो ऐसा नहीं होना चाहिए आगे से ध्यान रखा जाएगा।
उप प्रमुख ने लातेहार डीसी भोर सिंह यादव से की शिकायत
सूचना की जानकारी मिलते ही चंदवा के उप प्रमुख अश्वनी मिश्र चंदवा हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
व्यवस्था देख अश्वनी मिश्रा ने नाराजगी प्रकट करते हुए इसकी शिकायत लातेहार डीसी भोर सिंह यादव से कर दी।
भोर सिंह यादव ने तत्काल लातेहार एसडीएम शेखर कुमार को चंदवा हॉस्पिटल भेजा,एसडीएम के पहुंचने तक अधिकतर मरीज के परिजन खुद से ही अपना प्लास्टर काट कर तैयार रखे थे।
एसडीएम ने चिकित्सकों की टीम से बात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया और धैर्य रखने की बात कही। एसडीएम के पहुंचने के बाद लोगों का उपचार एक सुनियोजित तरीके से शुरू हुई।