झारखंड : पत्नी ने बैंक से रुपए निकालने से किया इंकार तो बाप-बेटों ने पीट-पीटकर की हत्या

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गिरिडीह: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को मृतका धनवार के पुराना टेकर स्टैंड स्थित ऊपरैली धनवार की रहने वाले नकुल लेहरी की 35 वर्षीय दूसरी पत्नी सबिता थीं।

मायके वालों की शिकायत पर धनवार पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

मृतका की मां सकुना देवी ने आरोप लगाया है कि सबिता के नाम से बैंक में जमा रुपए के खातिर दामाद नकुल लेहरी तथा दामाद की पहली पत्नी के बेटे रवि लेहरी, कारू लेहरी ने उसकी हत्या कर दी।

मृतका की मां के शिकायत पर धनवार पुलिस ने मृतका के पति नकुल लेहरी, साैतेला पुत्र रवि लेहरी व कारू लेहरी को गिरफ्तार कर लिया है।

धनबाद के कतरास की रहने वाली मृतका की मां के मुताबिक सबिता की शादी 15 वर्ष पूर्व ऊपरैली धनवार निवासी रामा लेहरी के बेटे नकुल लेहरी के साथ हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ महीने बाद से ही दामाद नकुल तथा उसकी पहली पत्नी के दोनों बेटे सबिता के नाम बैंक में जमा रुपए निकालने का दबाव बनाने लगे। सबिता मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। सबिता नि:संतान थी।

पति व साैतेले बेटों के मारपीट के डर से मायके चली आई थी। तीन महीना पहले पंचायती कर मामला सलटाने के बाद दामाद सबिता को विदा करा घर ले आया।

मंगलवार रात बेटी और दामाद के बीच फिर विवाद हुआ था।

बेटी ने बैंक से रुपए निकालने को लेकर साफ इनकार कर दिया। इसके बाद देर रात बाप-बेटों ने पीट-पीटकर उसकी बेटी की हत्या कर दी।

Share This Article